सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को गेहूँ क्रय केन्द्र जयसिंहपुर प्रथम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कृषक रणविजय सिंह, अठैसी की मौके पर तौल होते पाई गयी। जिलाधिकारी द्वारा कृषक से केन्द्र पर तौल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के समय केन्द्र पर 09 किसानों से कुल 371.50 कुन्तल की खरीद की गयी थी।
जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गेहूँ क्रय केन्द्र पर अधिक से अधिक तौल बढ़ाने हेतु किसानों से सम्पर्क किया जाय। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति, भीखूपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गेहूं क्रय केन्द्र पर तौल नहीं की जा रही थी तथा मौके पर उपस्थित सहायक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि केन्द्र प्रभारी बोरे लेने गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
खबरें और भी हैं...
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर मामले में सुनवाई टली, कल होगा फैसला
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ : ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ कैम्प का उद्घाटन, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक निःशुल्क नाड़ी परीक्षा
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ में सीएम योगी ने 54 मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश