सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ‘द वॉइस इंडिया किड्स की 2016 में विनर रही निष्ठा शर्मा को यूट्यूब द्वारा प्रदत्त सिल्वर प्ले बटन अपने हाथो से देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने निष्ठा शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध गायिका निष्ठा शर्मा स्टार परफॉर्मर बन चुकी हैं। जिन्हें हमने हमेशा आगे बढ़ते देखा है, जो अपने कठिन परिश्रम और लगन से जनपद का नाम पूरे देश, विदेश में रोशन कर रही हैं, जिनके ऊपर हम सब को नाज है।
द वॉइस इंडिया किड्स 2016 की निष्ठा शर्मा रही विनर
द वॉइस इंडिया किड्स 2016 में जीतने के बाद से लेकर आज तक निष्ठा को अनेक प्रकार की बङी उपलब्धियां प्राप्त हुईं। जिससे हम सब जनपदवासी, प्रदेशवासी और देशवासी हमेशा गौरवान्वित महसूस करते हैं। उसी श्रृंखला में यू-ट्यूब जो कि एक अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है। यू-ट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन देकर हमारी सरगम क्वीन निष्ठा शर्मा को एक और बड़ी उपलब्धि दी है। जो कि हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है।
वहीं जिसके लिए हम निष्ठा को ढेर सारी बधाई देते हैं और ऐसे ही आने वाली ढेरों उपलब्धियों के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज मिश्रा एवं प्रातः वार्ता दिल्ली के सम्पादक अशोक तिवारी उपस्थित रहे।