सुलतानपुर : डीएम व एसपी ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

सुलतानपुर। शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों .महाराणा प्रताप इ0का0 उतुरी, सलीम इ0का0 सुलतानपुर, राजकीय इण्टर कालेज।

केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज,.मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज,.रामरती इ0का0, .पं0 प्रताप नरायण बलिका इ0का0 कटका, रामकली बलिका इ0का0,.के साथ महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कालेज निरीक्षण परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।

परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये हैं। कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापन को निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने व पाये जाने पर तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चैकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt