दिव्यांग सहित 3 भाइयों पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया हमला
सुलतानपुर। अपने घर पर भाजपा का झण्डा लगाने पर जिले में एक दिव्यांग समेत उसके तीन भाइयों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले तो घर से झंडा उतारकर फेंकने को कहा, ऐसा न करने पर हमलावरों ने दिव्यांग और उसके तीन भाइयों पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। भाजपा का झंडा अपने घर पर लगाना एक दिव्यांग युवक को भारी पड़ गया। आरोप है, कि विशेष समुदाय के सपा समर्थकों ने उससे भाजपा का झंडा उतारने को कहा। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकू से हमला बोल दिया। घटना में 2 सगे और एक चचेरा भाई घायल हुआ है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना धम्मौर थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा गांव की है। गांव निवासी दिग्विजय पाल ने अपने घर पर बीजेपी का झंडा लगा रखा था। आरोप है कि मंगलवार रात वर्ग विशेष के कुछ अराजक तत्व वहां पहुंचे और कहा कि बीजेपी का झंडा उतार कर अखिलेश का झंडा लगाओ। इस पर जब दिग्विजय ने आपत्ति की तो अराजक तत्वों ने दिग्विजय और उसके भाई विजय पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में पहुंचे उसके चचेरे भाई राज बहादुर के भी पेट में चाकू मार दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। परिजन आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी का इलाज चल रहा है। दिव्यांग के चचेरे भाई राज बहादुर ने बताया कि जब दबंगों ने मारपीट शुरू की तब वह मौके पर पहुंच गया। पूछा तो दबंगों ने कहा तुम्हारा भाई बीजेपी का झंडा लगाया हुआ है। उतार कर अखिलेश का झंडा लगा दो। राज बहादुर ने बताया कि हमलावर बुकुनपुर निवासी एक वर्ग विशेष के हैं। वहीं इस मामले में पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर जिला अस्पताल पहुंची। पीडि़तों से बातचीत कर जांच-पड़ताल कर रही है।