सुल्तानपुर : पति-पत्नी में हो रहा था विवाद, पत्नी का धक्के लगने से छत से गिरकर पति की मौत

सुल्तानपुर। नगर कोतवाली के अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी में एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया। जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली नगर के काशीराम कॉलोनी अंतर्गत ब्लॉक नंबर 67 में दिलशाद (40) का परिवार रहता है। बीती रात दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने उसे धक्का दे दिया और वो छत से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल तक गए ।

मृतक की मां भी कॉलोनी में ही किराए के कमरे में रहती है। उसकी बहन सायमा बानो ने बताया कि भाई ने भाभी से खाना मांगा। हमने देखा कि भाभी ने उन्हें छज्जे पर से धक्का दे दिया। हमारी भाभी भाई को चाहती नहीं थी ।

वहीं मृतक की मां कुरैशा ने बताया कि हमारी बहू दो तीन साल से मोबाइल पर बात करती थी इसी को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था। दो तीन बार ये भाग भी चुकी है तब भी हमारा लड़का इसको रख लिया।आज भी इसी मोबाइल के बारे में लड़ाई हो रही थी सब लोग कह रहे हैं कि इसने धक्का दे दिया। इससे पहले भी कई बार हमारी बहू हमारे बेटे को मार चुकी है ।

पत्नी शन्नो ने बताया कि हमने खाना बनाया वो आए और आकर खाना खाए। शराब पिए थे छत से कूद गए। रोज शराब पीकर बाहर से आते थे आज घर में आकर शराब पिए हैं। हम कमरे में बच्चों को लेकर लेटे थे। हमारी सास ग़लत आरोप लगा रही हैं। आठ साल हमारी शादी को हो गए वो शराब पी रहे हैं, । आठ साल से हम साथ थे।

नगर कोतवाल धीरज कुमार ने रविवार को बताया कि अक्सर लड़ाई होती रहती थी। आज भी लड़ाई हो रही थी कि धक्का मुक्की में पति नीचे गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर