सुल्तानपुर। कहते हैं ‘नाम मे क्या रखा है’ लेकिन यहां तो नाम लिखवाने के चक्कर में नगरपालिका अध्यक्ष और जिला उद्योग केंद्र के बीच विवाद पैदा हो गया है। जिला उद्योग केंद्र कार्यालय के बोर्ड पर पारिजात वृक्ष का नाम लिखने को लेकर नगर पालिका और जिला उद्योग केंद्र आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल जिला उद्योग कार्यालय परिसर में पारिजात वृक्ष मौजूद है। नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने जिला उद्योग केंद्र के मेन गेट पर पारिजात वृक्ष परिसर का नाम लिखवा दिया।
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र ने जब देखा कि नगरपालिका अध्यक्ष और उनके पति ने बोर्ड पर अपना नाम लिखा दिया है तो फिर उन्होंने अपने कार्यालय का नाम लिखवा दिया। इस बात की सूचना पर चेयरमैन बबिता जायसवाल पति के साथ जिला उद्योग कार्यालय पहुंची और उपायुक्त जिला उद्योग को भी जमकर धमकाया। नगर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में जिला उद्योग का कार्यालय स्थित है।
सुलतानपुर में बोर्ड पर नाम लिखने को लेकर जिला उद्योग और नगर पालिका चेयरमैन अपने सामने है। दरअसल पिछले वर्ष जिले में राज्यपाल का आगमन होना था। आगमन को लेकर तैयारियां हो रही थी। राज्यपाल को नगर के जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित पारिजात वृक्ष का दर्शन भी करना था, लिहाजा यहां की साफ सफाई और रंग रोगन के लिये नगर पालिका ने जिला उद्योग केंद्र से अनुमति मांगी थी।
जिला उद्योग केंद्र ने भी बाकायदा लिखा पढ़ी में साफ सफाई के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया और यह भी कहा कि किसी भी तरह स्थायी निर्माण बिना किसी अनुमति के न करें। लेकिन इन सबसे अलग नगर की चेयरमैन बबिता जायसवाल न सिर्फ जिला उद्योग केन्द्र का गेट तुड़वा कर नया गेट लगवा दिया बल्कि जिला उद्योग कार्यालय का बोर्ड हटाकर वहां पारिजात वृक्ष परिसर के साथ साथ सौजन्य से नगर पालिका परिषद लिखवा दिया। इसी बात को लेकर जिला उद्योग के उपायुक्त ने ऑब्जेक्शन किया।
लेकिन नगर पालिका ने कोई जवाब नही दिया। लिहाजा जिला उद्योग ने वह बोर्ड हटाकर वहां जिला उद्योग केंद्र कार्यालय लिखवा दिया। बस यही बात चेयरमैन बबिता जायसवाल और उनके पति अजय जायसवाल को अखर गई। पति अजय जायसवाल तो अपने समर्थकों के साथ जिला उद्योग केंद्र पहुंच गये और जिला उद्योग के उपायुक्त को धमकियां देने लगे। थोड़ी ही देर में चेयरमैन साहिबा भी कर्मचारियों के साथ पहुंच गई और जिला उद्योग द्वारा लिखवाए गए नाम पर पुताई शुरू करवा दिया।
उपायुक्त ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्होंने जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी को जांच के लिये भेजा। हद तो तब हो गई जब जांच अधिकारी के सामने ही चेयरमैन बबिता जायसवाल, उनके पति अजय जायसवाल और उनके समर्थकों ने धमकाना शुरू कर दिया। खैर इस मामले से नाराज उपायुक्त ने आलाधिकारियों से शिकायत की बात कही है।