जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। तहसील मुख्यालय के पीछे उडौली गांव में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव खेत में पड़ा मिला। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता अभी नहीं लग सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के उडौली गांव निवासी रामपाल शुक्ला अपने खेत में गए हुए थे। उन्होंने खेत में युवक का शव देखकर गांव वालों को सूचना दी।
तहसील मुख्यालय के पीछे शव मिलने की सूचना पर देखते ही देखते वादकारियों, ग्रामीणों और अधिवक्ताओं की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर जयसिंहपुर कोतवाल अजय कुमार द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखैचा निवासी राजन सिंह (34) के रूप में की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिन में करीब 2 बजे युवक खेतों की तरफ से पैदल ही भागता हुआ आया और चीखकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
फिलहाल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता अभी नहीं लग सका है। जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि परिजनों के तहरीर के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक राजन सिंह बुधवार को मामा के यहां अयोध्या बीकापुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। मृतक के भाई राजा बाबू ने बताया कि बुधवार को किसान सम्मान निधि का पैसा दो हजार रुपये अपने खाते से निकाला था। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।