सुलतानपुर : नहर में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव

मृतका मूरत देवी की फाइल फोटो

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तब सनसनी फैल गई। जब घर से गायब एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में उतराता मिला। नहर में शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल, पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  जानकारी के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसायकपुर गांव के पास से होकर गुजरी शारदा सहायक खण्ड 16 की नहर के पुल के पास मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ देखा। संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के पानी में महिला का शव उतराता देख इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के उतराते शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ धीरे धीरे इक्कठा हो गई। सूचना पर चार घंटे बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि बुजुर्ग महिला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धुंधू गांव निवासी पवन कुमार पुत्र राम मगन की मां मूरत देवी पत्नी राम मगन उम्र लगभग 72 वर्ष है। जो तीन दिन पहले शनिवार की शाम से घर से लापता है। परिजनो के काफी खोजबीन के बाद भी बुजुर्ग महिला का कही पता नहीं चला सका था। जिस पर परिजनो ने अनहोनी की आशंका के चलते गोसाईगंज थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। वही संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का शव नहर में उतराता मिलने से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में घटना स्थल पर पहुंचे उ0नि0 दिनेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान हो गई है महिला की मानसिक स्थिति सही नही थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi