
Sultanpur : साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दुकानदारों को झांसा देकर पे-टीएम मशीन लगाने के नाम पर उनके खाते से लाखों रुपये निकाल लेते थे।
जानकारी के अनुसार, कुड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 28 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि खुद को पे-टीएम कर्मचारी बताने वाले युवक ने उसका सिम कार्ड लेकर कुछ देर बाद वापस कर दिया। इसके बाद महिला के खाते से 5,380 रुपये कट गए। इस प्रकरण पर साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी सचिन पुत्र विजयपाल और उसका साथी उत्कर्ष पुत्र स्व. बिन्देश्वरी प्रसाद, दोनों निवासी थाना कुड़वार, पे-टीएम में एफ.एस.ई. (फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव) के नाम पर दुकानदारों के पास जाते थे। वहां मशीन इंस्टॉल करने के बहाने उनका सिम अपने मोबाइल में डालकर उनके खाते को लॉग-इन कर लेते थे। इसके बाद खाते से पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि उसने इसी तरीके से 20 अगस्त को धनपतगंज बाजार के एक अंडे की दुकान से 80 हजार रुपये और जुलाई महीने में बल्दीराय क्षेत्र में एक दुकान से कई बार में हजारों रुपये की ठगी की थी। उत्कर्ष भी इसमें शामिल रहा। इन पर थाना धनपतगंज और थाना बल्दीराय में भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आईफोन 14 बरामद किया है, जिसमें फर्जी सिम का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी की जा रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह और नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एएसपी अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में हुआ। टीम में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, निरीक्षक सुरेश वर्मा समेत साइबर थाना और कुड़वार थाना पुलिस के कई जवान शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने, धनपतगंज और बल्दीराय थाने में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनके अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी