
- तीनों आरोपी फरार तलाश जारी
Sultanpur : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात गश्त के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोलीबारी में एक सिपाही घायल हो गया, जबकि तीनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश चंद्र हमराही, सिपाही संदीप पांडे और कृष्ण कुमार देर रात सेमरी बाजार से बिरमलपुर बॉर्डर की ओर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान बिरमलपुर गांव के पास एक बुलेट बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार मुड़कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, लेकिन सिपाही संदीप पांडे नाली में गिरकर घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। चौकी प्रभारी की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!