सुलतानपुर। बीते 10 दिन से अशांत चल रहे कोतवाली नगर के रामनगर गोंडवा चैकी क्षेत्र में बदमाश पकड़ने गई पुलिस टीम की मुठभेड़ एक शातिर अपराधी से हो गई। पुलिस ने भी जबाब में फायर किया। लेकिन इस बीच विपरीत दिशा से बदमाश की आयी एक गोली से सिपाही घायल हो गया है। हालांकि पुलिस की गोली से उक्त बदमाश भी घायल हुआ है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ एक पैशन प्रो मोटर साइकिल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी आशु पाल की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। नगर कोतवाली क्षेत्र के कटावां मोड पर पुलिस द्वारा मुठभेड़ होना बताया जा रहा है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय का कहना है कि कोतवाली नगर का सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हुआ है। मुठभेड़ में घायल बदमाश और सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल जिला अस्पताल पहुंच घायल सिपाही विक्रम सिंह बघेल (कोतवाली नगर) का हाल चाल जाना है। इस मौके पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आनंद श्रीवास्तव आदि रहे।
एसपी डा0 विपिन मिश्र भी घायल सिपाही का हाल चाल लेने के जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपरेशन में शामिल उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, आनन्द श्रीवास्तव समेत सिपाहियों की हौसला अफजाई की। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इनाम की धनराशि मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों को दिया जाएगा।