कूरेभार-सुल्तानपुर। डेंगू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां जनपद के कांग्रेसी पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर बीमारी की रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंप रहे हैं तो वहीं उन्ही मुद्दों पर जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
गौरतलब हो कि इन्ही मुद्दों को लेकर कूरेभार ब्लाक पर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेद् मिश्रा से मिल कर डेंगू बिमारी की रोकथाम के लिए चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेसी कार्यकर्ता डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देख मुखर हुए और बीडीओे कूरेभार ज्ञानेंद्र मिश्रा को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में साफ सफाई की मांग की। बताते चलें कि इन दिनों डेंगू व मलेरिया जैसी खतरनाक प्राण घातक बीमारियों की चपेट में आकर जनपद में जहां कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं क्षेत्र के भी एक यूवक की जान हाल ही में डेंगू से गई है। कई लोगों में इसका संक्रमण भी पाया गया है।
जिससे क्षेत्र के कांग्रेसी चिंता प्रकट करते हुए कूरेभार के बीडीओ से मिलकर उन्हे गांवों में फागिंग तथा साफ सफाई करवाने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस के अल्प संख्यक मोर्चे के आमिर पठान, ममनून आलम जिला महासचिव युवक कांग्रेस, महासचिव आदिल, असलम, वीरेंद्र पांडेय, हनुमान मिश्र, साबिर आदि काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।