Sultanpur : रामचेत मोची के पैतृक गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, तेरहवीं संस्कार में की शिरकत

Sultanpur : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी के प्रिय स्व. रामचेत मोची की तेरहवीं संस्कार में शिरकत की। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित कई स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

अजय राय सबसे पहले रामचेत मोची के पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए हर सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि विगत दिनों राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा में आए रामचेत मोची का टीवी व कैंसर की लंबी बीमारी के चलते हाल ही में निधन हो गया था। उनके निधन पर राहुल गांधी ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए सुल्तानपुर के कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया था कि उनके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

शुक्रवार को आयोजित तेरहवीं संस्कार में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कूरेभार ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव ममनून आलम, राधेश्याम सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : प्रेमी ही बना कातिल! गले की हड्डी बन गई थी प्रेमिका तो उतार दिया मौत के घाट, प्रीती हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें