सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र के पॉश इलाके में इन दिनों बिल्डरों का जबरदस्त कॉकस है। जिनके द्वारा अवैध तरीके से नियमों की अनदेखी करते हुए कॉम्प्लेक्स व मार्केट बनाये जा रहे हैं। बिल्डरों की मनमानी से उत्तर प्रदेश सरकार को करोड़ो की राजस्व हानि पहुंच रही है। यहां बड़े पैमाने पर बिल्डरों का अवैध कारनामा चल रहा है। शहरी क्षेत्र के बेशकीमती नजूल भूखंडों पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की शह पर बिल्डर नियम विरूद्ध तरीके से काम्पलेक्स व मार्केट बनाकर सरकार को चूना लगा रहे हैं।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकखाना चैराहा, शाहगंज, जीआईसी स्कूल के सामने, चैक, मुरारीदास की गली व अन्नू चैराहे पर बिल्डरों का कारनामा बदस्तूर जारी है। विभागीय रहमो करम पर नजूल भूखंड पर बगैर फ्री होल्ड व बगैर नक्शा स्वीकृति कराये ही बिल्डरों का कार्य हो रहा है। एसडीएम सदर सीपी पाठक की सख्ती के बावजूद भी कार्य जारी है। सूत्रों की मानें तो नजराने वाले साइडों पर अंदर खाने कार्य करने की मौन स्वीकृति रहती है। एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में है जल्द ही फाइलों का अवलोकन कर बड़ी कार्यवाही होगी।
इस समय शासन ने फ्री होल्ड पर रोक लगा रखी है। गौर करने वाली बात यह है कि बगैर फ्री होल्ड के नक्शा कैसे स्वीकृति हो सकता है। लेकिन नियम व विधि विरूद्ध तरीके से शहरी क्षेत्रों में निर्माण कार्य हो रहे हैं। अंदरखाने की मानें तो कुछ बिल्डर ऐसे हैं जो सत्ताधारी दल से ताल्लुकात रखते हैं जिसके चलते प्रशासन भी कार्यवाही से गुरेज करता है।