Sultanpur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों का तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन

Sultanpur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला इकाई द्वारा, पार्टी के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में मंगलवार को तिकोनिया पार्क में दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कथित अत्याचारों के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान सचिन शारदा प्रसाद पांडे ने बताया कि मौजूदा सरकार में दलितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक होने वाले विकास कार्यों में पात्र लोगों का चयन नहीं किया जाता, बल्कि अपात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आयोजित किया गया है। उनका कहना था कि दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है।

इस मौके पर जिला मंत्री सैफ़ अली सहित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें