सुल्तानपुर : बूंदाबांदी के साथ आसमान में छाए रहे बादल, फिर भी धूप से बेहाल लोग

सुल्तानपुर । जिले में दिन में भीषण गर्मी के बाद देर शाम से ही आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई । जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई । लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली । लेकिन दोपहर होते-होते बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी होने लगी । डेढ़ डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आने के बाद भी गर्मी से लोग बेहाल रहे । लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई । दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे । मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और बारिश ना होने की संभावना है हवा सामान्य के चलने के आसार हैं ।

मौसम विभाग के अनुसार 24 घण्टों में बारिश की संभावना

बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे से ही तेज धूप होने लगी थी । दोपहर के समय चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया था । जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा । हालांकि देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली । रात भर गर्मी से कुछ राहत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे के बाद तेज धूप निकल आई, हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहे ,लेकिन पछुआ हवाओं ने गर्मी का एहसास कराया ।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान लगाया है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 41:5 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें