सुलतानपुर : खुले में भोजन करने को बच्चे हुए मजबूर

परिषदीय विद्यालय में डायनिंग शेड बना टिनशेड डालना भूल गए जिम्मेदार

स्कूल का किचेन का डायनिंग शेड

जयसिंहपुरसुलतानपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चे खुले में मध्याह्न भोजन लेने को मजबूर हैं। परिषदीय विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के लिए बने डायनिंग शेड पर टिन शेड डालना जिम्मेदार भूल गए। जिससे बच्चों को मजबूरन खुले में मध्याह्न भोजन ग्रहण करना पड़ रहा है।

 मामला जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर सलाहपुर का है। जहां विद्यालय परिसर में बच्चो के मध्याह्न भोजन के लिए बने डायनिंग शेड पर टिन शेड न लगाने से बच्चे खुले आसमान के नीचे भोजन ग्रहण करने को मजबूर हो गए है। यहां इन बच्चों की समस्या पर ध्यान देने वाला कोई नही है। जिम्मेदार देख कर भी अनजान बने हुए है। बताते चलें कि परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था में सुधार करने के साथ साथ बच्चो के मध्याह्न भोजन की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों के बच्चे पहले खुले में बैठकर या फिर फर्श पर मध्याह्न भोजन करते थे। लेकिन प्रशासन ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए बच्चो को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के लिए विद्यालय परिसर में ही डायनिंग शेड का निर्माण करवाकर बच्चों को उचित व्यवस्था दी गई। जिसमे उनके बैठने व भोजन की थाली रखने की व्यवस्था की गई। प्रशासन द्वारा डायनिंग शेड का निर्माण विद्यालय परिसर के खुले हिस्से में करने के साथ साथ उस पर टिन शेड डालकर नीचे सीमेंट की बेंच और मेज बनाकर बच्चो के लिए उचित व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर सलाहपुर का हाल ही कुछ और दिख रहा है। और यहां के जिम्मेदार देखकर अनजान बने हुए है। इस संबंध के खण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर पंकज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया था। हो सकता है बजट के अभाव में कार्य अधूरा रह गया हो। जानकारी मिली है जल्द ही अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi