सुल्तानपुर। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में सीडीओ अंकुर कौशिक ने सुबह ही औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में अवस्थित डेंगू रोगी के वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण करते हुए, भर्ती रोगियों का हालचाल जाना तथा अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही डेंगू रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए, उपचार एवं दवाई की उपलब्धता, स्टाक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित चिकित्सक को रोगियों के लिए उपचार हेतु समुचित सुविधाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
सीडीओ कौशिक ने वार्ड में भर्ती रोगियों से स्वास्थ्य उपचार सुविधा एवं भोजन इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को भी गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आईसीयू वार्ड एवं आपातकालीन वार्ड में भर्ती रोगियों की भी हालचाल जाना।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सक को डेंगू रोगी की प्रतिदिन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में डेंगू रोगी के वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण करते हुए, भर्ती रोगियों का हालचाल जाना तथा अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही डेंगू रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए, उपचार एवं दवाई की उपलब्धता, स्टाक, आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती रोगियों का हालचाल जाना। अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। डेंगू वार्ड प्रभारी एवं सीएमएस डॉ.0 एससी कौशल से डेंगू रोगियों के बारे में जानकारी ली। इलाज और दवाओं की उपलब्धता, स्टाक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू रोगियों को कोई असुविधा न हो। सीडीओ ने प्रभारी को डेंगू रोगियों की प्रतिदिन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।