सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री आवास के लाभर्थियों को ठगने का आडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया। बीडीओ संदीप सिंह ने पीएम आवास के नाम पर रिश्वत मांगने वाले के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिया। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर से जुड़ा है। यहां श्रीरामपुर के ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर विश्वकर्मा ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
आडियो वायरल होने पर बीडीओ के आदेश पर कोतवाली कादीपुर में दर्ज हुई एफआईआर
आरोप है कि संदीप गौतम नाम का व्यक्ति ब्लॉक में आये दिन आता और यहां वह लोगों की आवास की सूची देख लेता। जिन लोगों का आवास में नाम होता था उनके यहां पहुंचकर आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगता था। लेकिन आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के कारण कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। इसी कड़ी में आरोपी संदीप गौतम ने पहाड़पुर श्रीरामपुर निवासी अमरेंद्र गिरी का नाम भी सूची में देखा और वो आवास दिलाने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपये मांगने लगा। जिसका ऑडियो वायरल हो गया।
वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को लाभार्थी से संपर्क कर जानकारी करने और घूस मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में किसी भी प्रकार का कोई घूस नहीं लग रहा है। कोई रिश्वत मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।