सुल्तानपुर : चालू मीटर को बंद दिखाकर हजारों का वारा-न्यारा

सुल्तानपुर। विद्युत परीक्षण खंड का एक नया कारनामा प्रकाश में आया है। चालू मीटर को बंद दिखाकर हजारों का वारा-न्यारा अभियंताओं और कर्मचारियों ने कर लिया है। मामला अधिशासी अभियंता के संज्ञान में आने के बाद उपभोक्ता को पत्र लिखकर खानापूर्ति की गई, जबकि मीटर बदलने वाली और रीडिंग स्टोर करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई। लगातार सुर्खियों में चल रहे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का परीक्षण खंड इस बार एक नए घोटाले के साथ चर्चा में आया है। पहले चालू मीटर को आईडीएफ दिखाया गया और इसके बाद उपभोक्ता से सौदेबाजी होने के उपरांत मीटर बदल दिया गया। यह मामला सिरवारा रोड से जुड़ा है। यहां रेशमा परवीन पत्नी अशद शाहीन अंसारी के नाम कनेक्शन है, जिसकी एकाउंट आईडी 6986665127 है।

पोल खुलने पर उपभोक्ता को बनाया बली का बकरा

इन्होंने 23 जून 2018 को कनेक्शन लिया गया था। उनका मीटर लगातार चल रहा था। बताया जाता है कि मीटर रीडर से सांठगांठ कर उपभोक्ता ने रीडिंग स्टोर करवा ली थी। इसके बाद रीडर ने कनेक्शन को आईडीएफ दिखा दिया। आईडीएफ वह मीटर होते हैं, जो किसी खराबी की वजह से बंद हो जाते हैं उसे बदलना आवश्यक होता है। उपभोक्ता ने परीक्षण खंड के अभियंता से सांठगांठ करके अपना मीटर बदवा लिया और बदले में एक मोटी रकम मीटर बदलने वाले को दी। इसका खुलासा जब मीटर विभाग में आया और ब्राडिंग से पहले मीटर चलता हुआ पाया गया।

इस पर अधिशासी अभियंता एके सिंह तोमर ने 05 अप्रैल को ही उपभोक्ता को एक पत्र लिखा, जिसमें मीटर में स्टोर रीडिंग के हिसाब से बिजली का बिल जमा करने को कहा, लेकिन मीटर बदलने वाले और रीडिंग स्टोर करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उपभोक्ता को बलि का बकरा बनाने के लिए परीक्षण खंड इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की फिराक में है। पता चला है कि मीटर एक ठेकेदार के आदमी ने बदला है, जिसे विभाग में बुलाकर क्षमादान भी दे दिया गया। अधिशासी अभियंता एके सिंह तोमर इस मुद्दे पर लगातार गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

अधिशाषी अभियंता ने कहा होगी जांच

सुलतानपुर। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मंडल के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस तरह के मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहाकि वे बिलिंग एजेंसी के साथ-साथ परीक्षण खंड से भी स्पष्टीकरण मांगेंगे। पूरे मामले की जांच करवाएंगे, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई