
Sultanpur : रविवार को आयोजित नेक्स्ट-जेन जीएसटी अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार के हालिया निर्णयों से देश में नए आर्थिक युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी का सीधा लाभ आम जनता और व्यापारियों को मिलेगा।
मनीष कपूर ने बताया कि वर्ष 2017 में जब जीएसटी लागू किया गया था, तब इसकी सीमाएं धीरे-धीरे बढ़ाई गईं। आज केंद्र की प्रतिमाह जीएसटी कलेक्शन 11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में कमी करने का बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने आगे बताया कि अर्थशास्त्रियों के अनुसार इस निर्णय से जनता के हाथों में करीब 1 लाख करोड़ रुपये आएंगे, जबकि बैंकरों का अनुमान लगभग 48 हजार करोड़ रुपये है। सरकार का मानना है कि जब यह धनराशि आम जनता के पास पहुंचेगी, तो करीब 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक रोटेशन बढ़ जाएगा, जिससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा।
जीएसटी मामलों के विशेषज्ञ चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह ने बताया कि जीएसटी के लाभ को आम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रशासन की विशेष टीमें सक्रिय हैं और लगातार बाजारों में निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा, जीएसटी की दरों में कमी से बाजार में बिक्री दोगुनी हो गई है और दीपावली तक इसमें और वृद्धि की संभावना है।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की और कहा कि जीएसटी में सुधार से व्यापार को नई दिशा मिलेगी तथा देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!