सुल्तानपुर : ईंट लदी टैक्टर ट्राली की कार से भिड़ंत, चार घायल

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली की कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे पलट गई। जिसमें कार सवार समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी जोखू (45) वर्ष पुत्र रामकिशोर ईट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर गांव के ही अजय (19) वर्ष पुत्र शीतला व कल्लू (18) वर्ष पुत्र राजेश के साथ टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से पीढ़ी चैराहे की तरफ आ रहे थे।

जैसे ही वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के निहाये गांव के समीप पहुंचे तभी अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। जिससे ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से उस पर बैठे जोखू, अजय व कल्लू भी ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठवाते हुए उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। सड़क हादसे में कार सवार रायबरेली जनपद के राजकीय हाई स्कूल बहुरहवां, सिद्धार्थनगर के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटमई चैकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। शेष कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt