
Sultanpur : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदूरा गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो दिन से लापता युवक का शव घर के पास स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला। शव की शिनाख्त गांव निवासी 30 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र रामकृपाल के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार मंगलवार की रात से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था। परिजनों ने दो दिनों तक इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता न चलने पर गुरुवार देर शाम इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार को परिजनों ने घर के समीप स्थित तालाब में शव उतराता हुआ देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण राजपूत व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शव पानी में काफी समय से पड़ा होने के कारण फूल चुका था। पुलिस ने मृतक की पत्नी विनीता देवी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

श्रवण कुमार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन छोटे बच्चे — अर्पित (7 वर्ष), हर्षित (5 वर्ष) और बेबी (2 वर्ष) — अपने पिता को खोजते हुए बिलख रहे हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, “पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










