
Sultanpur : जिले के इसौली गांव की लापता महिला का शव तीन दिन बाद गोमती नदी से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 35 वर्षीय मोनी सोनकर पत्नी साधुराम सोनकर के रूप में हुई है। वह 11 सितंबर से अचानक घर से गायब हो गई थी। रविवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र की वलीपुर चौकी अंतर्गत मिठनेपुर गांव के पास ग्रामीणों ने नदी में उतराता शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर वलीपुर चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना और पारा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला के लापता होने के बाद एक बच्ची ने जानकारी दी थी कि उसने नदी किनारे किसी महिला को छलांग लगाते देखा था। जब उसे मृतका का फोटो दिखाया गया तो उसने उसकी पहचान भी कर ली थी। इसी सुराग के आधार पर गोताखोर नदी में लगातार तलाश कर रहे थे और रविवार को सफलता मिली।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल