Sultanpur : बीएलओ पर मनमानी का आरोप, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

  • मतदाता सूची से नाम कटने पर उठे सवाल, मांगें न मानी गईं तो सत्याग्रह की चेतावनी

Sultanpur : मोस्ट कल्याण संस्थान ने जनपद में मतदाता सूची से पात्र मतदाताओं के नाम मनमाने ढंग से काटे जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। संगठन के जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया, लेकिन जनपद के अधिकांश मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ द्वारा बिना किसी वैध कारण या पूर्व सूचना के बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए हैं। इससे आम नागरिकों में रोष है और लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता व विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन व आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 से 30 दिसंबर तक निर्धारित दावा-आपत्ति की अवधि अत्यंत कम है, जिससे अनेक पात्र मतदाता अपने संवैधानिक मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। मोस्ट ने मांग की कि सभी मतदान केंद्रों पर हुए नाम विलोपन की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए, बिना विधिक प्रक्रिया हटाए गए नाम तत्काल प्रभाव से पुनः जोड़े जाएं और दोषी बीएलओ/कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही दावा-आपत्ति प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार कर समयसीमा बढ़ाने की भी मांग की गई।

मोस्ट कल्याण संस्थान के जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव ने चेतावनी दी कि यदि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने संबंधी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन जिला प्रशासन के समक्ष सत्याग्रह करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर मोस्ट प्रदेश कमेटी सदस्य रज्जन प्रसाद, मोस्ट प्रमुख जीशान अहमद, जिला संयोजक राकेश निषाद, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें