सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दिलावलपुर निवासी उदयराज वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। पीडि़त का आरोप है कि बाबूगंज चैकी पहुँचने पर उसे भगा दिया गया।
बाबूगंज पुलिस चैकी के सिपाही ने चोटहिल को भगाया
बताते चलें कि बीती रात दो लोगों ने उदयराज को उसी के घर के सामने चूल्हे की फूंकनी से मारकर घायल कर दिया। हमले में उदयराज का सिर फट गया।
कोतवाली देहात एसओ ने कहा न्याय संगत होगी कार्रवाई
रक्तश्राव से उसकी शर्ट लाल हो गयी। फिलहाल अभी तक चोटहिल की आवाज को अनसुना कर दिया गया है। इस बाबत एसओ कोतवाली देहात सुनील पांडेय ने कहा कि उनको थाने पर भेजिए, विधिसंगत कार्रवाई होगी।