
Sultanpur Blast : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार तड़के एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब साढ़े चार बजे हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाका इतना भयानक था कि नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि आसपास के तीन घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में एक ही परिवार के साथ कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पहले सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया, जहां से चार गंभीर घायलों जमातुल निशा, कैफ, साहिल और सानिया को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी उदयराज ने बताया कि वे सुबह टहलने निकले थे, तभी अचानक नजीर अहमद के घर से जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में मकान मलबे में बदल गया। चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर लोग दबे हुए थे। ग्रामीणों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास के अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के घरों की दीवारें और छतें भी हिल गईं। कई घरों के शीशे टूट गए और घरों के सामान बर्बाद हो गए। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि धमाके के साथ लगातार कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल से सुतली गोले और बारूद जैसी गंध मिलने की पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पटाखा विस्फोट की आशंका लग रही है। बताया जा रहा है कि नजीर अहमद का बड़ा बेटा यासिर पटाखों का कारोबार करता है, हालांकि वह परिवार से अलग मकान में रहता है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, तहसीलदार मयंक मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और विस्फोट के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अब भी यह समझ नहीं पा रहे कि सुबह की खामोशी को अचानक इस धमाके ने कैसे भय में बदल दिया। फिलहाल प्रशासन ने मलबे को हटाने और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम