सुल्तानपुर : जिले में सरकारी एंटीबायोटिक दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग

सुल्तानपुर। जिले में पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अफसरों की नाकामी से धड़ल्ले से सरकारी एंटीबायोटिक दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। जिला मुख्यालय का पशु चिकित्सालय हो या ब्लॉक मुख्यालयों पर पशु चिकित्सा केंद्र। चिकित्सक आने वाले गाय, भैंस, कुत्ता, बकरी जैसे पशुओं के लिए एंटीबायोटिक दवाएं बाजारों से लिख रहे हैं।

जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पर्याप्त संख्या में एंटीबायोटिक इंजेक्शन और टेबलेट की सप्लाई की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के सूत्र कहते हैं कि बड़ी संख्या में यह सरकारी एंटीबायोटिक पशुपालकों को न देकर बाजारों को भेज दी जाती है। जिससे जिम्मेदारों की जेब गर्म की जाती है।

ऐसे में पशुपालकों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर की महंगी दवाओं के सहारे अपने पशुओं का इलाज करा कराने को मजबूर होना पड़ता है। इस बारे में जिला पशु चिकित्साधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि पशुओं की संख्या के लिहाज से एंटीबायोटिक दवाएं नहीं मिलती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें