सुल्तानपुर: भाजपा विधायक विनोद सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सुल्तानपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने गुरूवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में छूटे हुए सभी पात्रों को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की लिस्ट बनाकर उनका लाभ दिलाएं। प्रत्येक ब्लाक पर, सीएचसी और गांव के पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर इसका क्रियान्वयन करवाया जाय।

भाजपा विधायक श्री सिंह ने साफ कहा कि गांव में मास्टर रजिस्टर तैयार किया जाए ताकि आसानी से ये पता लग सके कि किस पात्र को कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है और किसे नही मिल रहा है। राशन कार्ड का सत्यापन करवाने के साथ साथ जो भी पात्र छूटे हुये हैं उनका राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाये।

इतना ही नही पूर्व मंत्री ने बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही एनआरएलएम विभाग को सहयोग के लिये निर्देशित किया और उससे संचालित योजनाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य किसी भी परेशानी के लिये तत्काल अवगत कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समन्वयक कौशल विकास, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर, धनपतगंज, कूरेभार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें