सुल्तानपुर। पर्यावरण पार्क में टहलने गए युवक की बाइक चोर उड़़ा ले गये। जिले में बाइक चोरों का आतंक बरकरार है। चोर आए दिन बाइक चोरी कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।
सुबह-सुबह पर्यावरण पार्क से गोलाघाट निवासी सुशील यादव की सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर युपी 44/एएच 0820 चोरी हो गई है। जिसकी सूचना 112 पर एवं कोतवाली नगर में दे दी गई है। पता चला है कि पीआरवी वाहन मौके पर नही थी जिसका फायदा उठाते हुए चोर बाइक ले उड़ा ।