सुल्तानपुर : दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने की दम्पत्ति से लूट

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रिश्तेदारी से लौट रहे दंपति से असलहे के बल पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के गंगेव गांव स्थित मियागंज शारदा सहायक खण्ड-16 नहर की पटरी पर बाइक सवार बदमाशों ने दंपति के सामने से बाइक भिड़ा दीं।

इसके बाद असलहे के बल पर महिला का बैग छीन कर बदमाश फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बैग में मोबाइल के साथ हजारों की नकदी थी। बदमाशों से बचने के प्रयास में भागते समय महिला गिरकर चोटिल हो गयी। जिसे परिजनों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि छिनैती के मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें