सुलतानपुर : छात्र को पीटना दरोगा को पड़ा मंहगा

एफआईआर कराने कोतवाली पहुंचे छात्र     

चौकी इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

सुलतानपुर। कोतवाली नगर की पुलिस चौकी शास्त्रीनगर के इंचार्ज आर के रावत के सम्बन्ध में बीते कई दिनो से शराब के नशे में अक्सर राहगीरों को मारना पीटना शिकायतकर्ता व दोषी से अक्सर पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने सहित कई घटनाएं संज्ञान में आती रहती थीं। सोमवार शाम एक विद्यार्थी जो अपने मित्र के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहा था जिसको बिना किसी वजह के बुरी तरह से चौकी इंचार्ज ने पीटा और भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए बोला जाओ जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना। जिसके बाद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह अपनी टीम के साथ व विद्यार्थी परिषद की टीम द्वारा सैंकड़ों युवाओं को लेकर नगर कोतवाली का घेराव किया। तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह आदि के द्वारा दबाव बनाने पर सीओ सिटी के जाँच के बाद रात्रि करीब एक बजे छात्र सचिन तिवारी की तहरीर पर शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ धारा 323, 504 एवं 506 भादवि में एफआईआर दर्ज हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi