सुलतानपुर : बजरंगबली की शरण में पहुंचे बजरंगी

बजरंगबली का आशीर्वाद लेते बजरंगी

पूजा अर्चन के बाद लिया आशीर्वाद

क्षेत्र के लोगों से मिलकर ले रहे है कुशल-क्षेम

सुलतानपुर। जनपद में मतदान हुए एक सप्ताह बीत रहे हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर प्रत्याशी अपनी थकान मिटाने में लगे हुए हैं। वहीं इसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी लगातार क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लोगों के यहा शादी, विवाह भागवत, कथा एवं दुख की घड़ी में पहुंचकर कर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढस बंधा रहे हैं। मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचकर बजरंग बली का दर्शन करने के पश्चात आशीर्वाद लिया। उसके बाद ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी इसौली विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्र वर्मा के आवास रंकेडीह पहुंचे। श्री वर्मा की माताजी के तेरहवीं संस्कार में परिजनों से मिलकर  शोक संवेदना व्यक्त कियां। श्री बजरंगी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होनें इसौली विधानसभा को पुनः अपना घर और यहां के लोगों को अपना परिवार बताया। ओम प्रकाश बजरंगी के साथ उनके दर्जनों समर्थक साथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi