सुल्तानपुर । ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल को चौक स्थित हनुमान मंदिर में महिला मोर्चा कटका मंडल अध्यक्ष पल्लवी सिंह ने दर्शन कर प्रसाद राहगीरों को वितरित किया। शहर के चौक स्थित हनुमान मंदिर पर महिला मोर्चा की कटका मंडल अध्यक्ष पल्लवी सिंह ने बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरित किया गया।
पल्लवी सिंह ने बताया कि ज्येष्ठ मास में सूर्य की तपन अपने चरम पर रहती है।इसीलिए सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है। इन दिनों सर्वाधिक बड़े दिन होते हैं। इस माह में नौतपा भी लगता है। ज्येष्ठ मास में जल के दान को बहुत बड़ा पुण्य माना गया है।
ज्येष्ठ के महीने में भगवान श्रीराम से हनुमान की मुलाकात हुई थी, जिसके चलते ये इस माह के मंगलवार पर हनुमान पूजा का खासा महत्व रहता है। इस माह का स्वामी मंगल है। इसीलिए इस माह में मंगल का दान करना चाहिए इसलिए आज जेष्ठ मास के मौके पर प्रसाद वितरण किया ।आया