
Sultanpur : सुल्तानपुर में इन दिनों एक अनोखा ऑडियो चर्चा में है, जिसमें किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक सागर खुद को भारत सरकार का आदमी बताते हुए नगर पालिका ईओ लालचंद सरोज को ज्ञान देते नजर आ रहे हैं। ऑडियो में फरमान जारी किया गया कि बड़े व्यापारियों पर चालान न हो, बल्कि ठेले और गुमटी वालों पर ही कार्रवाई की जाए। यानी नियम-कानून भी अब दुकान के साइज देखकर लागू होंगे,बड़ी दुकान सुरक्षित, छोटी गुमटी असुरक्षित!
हालांकि, इस सरकारी आदमी की हुकूमत ज्यादा देर नहीं चली। नगर पालिका ईओ लालचंद सरोज ने साफ कर दिया कि सुल्तानपुर में कानून किसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष की जेब में नहीं, बल्कि नियम पुस्तिका में चलता है। उन्होंने दो टूक कहा कि बिना वजह किसी का चालान नहीं किया गया है और जो भी सड़क पर अतिक्रमण करेगा, उस पर कार्रवाई होगी,चाहे वह व्यापारी समाज से हो या स्वयंभू भारत सरकार से।
दिलचस्प यह है कि जिस भाजपा के नारे सबका साथ, सबका विकास की बात होती है, उसी माहौल में किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिर्फ बड़े व्यापारियों का साथ लेते नजर आ रहे हैं। छोटे दुकानदारों और ठेले वालों पर कार्रवाई की सिफारिश कर, खुद को बचाने की रणनीति अपनाई जा रही है।
ईओ लालचंद सरोज ने इस पूरे मामले पर एक बार फिर दोहराया कि कानून सबके लिए बराबर है। अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर पालिका की कार्रवाई भी।
फिलहाल सुल्तानपुर में सवाल यही है, कानून चलेगा या भारत सरकार का आदमी? और जवाब शायद सड़क पर नहीं, बल्कि कार्रवाई में मिलेगा।










