सुल्तानपुर : श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर सुना कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन

कुड़वार-सुल्तानपुर। ब्लाक कुड़वार के सरकौड़ा गांव में स्थित काली माता मंदिर पर ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से नवरात्र में चल रही श्री मदभागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीला और गोवर्धन पूजा को मंत्र मुग्ध होकर श्रोताओं ने सुना। कथा में पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने कथा की आरती और कथा व्यास परमानन्द महराज काशी का माल्यार्पण किया। कथाा व्यास ने गोवर्धन पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार गोवर्धन पर्वत को उठाकर भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की थी।

भागवत कथा में पहुंचे वरिष्ठा भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी

बाल गोपाल कृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव चित्रण करते हुए बताया कि बाल गोपाल ने अपनी अठखेलियों से अपने बाल स्वभाव के तहत मंद-मंद मुस्कान व तुतलाती भाषा से सबका मन मोह रखा था। कथावाचक ने कहा कि जीवन में कितनी भी विकट परिस्थिति क्यों न आ जाए मनुष्य को अपना धर्म और संस्कार नहीं छोड़ना चाहिए।

ऐसे ही मनुष्य जीवन के रहस्य को समझ सकते हैं जिसकी भगवान के चरणों में प्रगाढ़ प्रीति रहती है, वह जीवन धन्य है। ईश्वर ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से जो आदर्श प्रस्तुत किया उसे हर व्यक्ति को ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन मूल्यों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी समझा जा सकता है।

परमानंद जी महाराज ने भजन के माध्यम से प्रभु की लीलाओं की भव्य झांकी प्रस्तुत की। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने श्रीकृष्ण के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य रूप से ओमप्रकाश पांडे बजरंगी, दयाराम अग्रहरि, प्रज्ञा एकेडमी प्रिसिपल एस एन उपाध्याय, प्रेम प्रकाश कुडवार, बजरंगी टीम पंकज मिश्रा, पंकज दूबे, अंकुरण फाउंडेशन अभिषेक सिंह, निशांत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, त्रिभुवन मिश्रा, राजेश सिंह, रमा शंकर मिश्रा, हिम्मत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सुशील शुक्ला, आयोजक सूर्य प्रकाश तिवारी, महेश तिवारी, दिवाकर तिवारी, कुलदीप ने बताया कि 11 अप्रैल को भागवत समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt