
Sultanpur : योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। जनपद सुलतानपुर में एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी पर ऑनलाइन घूस लेने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है।
मामला बेलवाई के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतरने वाले मार्ग का बताया जा रहा है। गुरुवार की भोर लगभग तीन बजे एआरटीओ प्रवर्तन टीम वाहन संख्या यूपी 32 ईजी 7444 पर सवार होकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शादाब नामक व्यक्ति की गोभी लदी पिकअप यूपी 32 डब्ल्यूएन 2650 को रोक लिया गया।
पीड़ित चालक का आरोप है कि एआरटीओ भूपेश गुप्ता ने चालान की बात कहकर दस हजार रुपये की मांग की। जब चालक ने बताया कि उसके पास केवल दो हजार रुपये नकद हैं, तो उसे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा गया। आरोप है कि स्कैनर से दस हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद ही वाहन छोड़ा गया।
पीड़ित के अनुसार उस दौरान कई अन्य वाहनों से भी इसी तरह वसूली की गई, जिससे प्रवर्तन टीम ने लाखों रुपये की अवैध कमाई की। बताया गया कि कुछ दिन पहले भी एआरटीओ पर एक व्यवसायी की केला लदी पिकअप (यूपी 32 यूएन 9854) को चालान कर अखंडनगर थाने में सीज करने का आरोप लगा था, जिससे पूरा माल सड़ गया।
पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत डीएम, आरटीओ और मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराई है। शिकायत के बाद विभागीय गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर, एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।










