
Sultanpur : ब्लॉक दूबेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पैगापुर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब 45 दिन पूर्व नजमा बानो ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए पंचायत कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन अब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है। आवेदिका का कहना है कि वह कई बार पंचायत कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है, फिर भी हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में देरी से उसे सरकारी योजनाओं और अन्य जरूरी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मामले में पंचायत सचिव पैगापुर ने बताया कि आवेदन से संबंधित फाइल फिलहाल कार्यालय में नहीं मिल रही है, जिसके चलते प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। फाइल के गुम होने की बात सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं और आवेदिका को कब मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र।










