सुलतानपुर : एंबुलेंस 108 में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा स्वस्थ

एम्बुलेंस 108 प्रसूता के नवजात बच्चे के साथ परिजन

सुलतानपुर

108 सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) बृजेश कुमार और राजेश कुमार पायलट ने बताया कि आज कूरेभार क्षेत्र के पीपरगांव की महिला पूनम उम्र (26)वर्ष पत्नी अंकित को अस्पताल ले जाने के लिए काल आई थी। फोन पर ही बताया गया था कि मामला सीरियस है। बिना समय गवाएं एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए। पेशेंट को एम्बुलेंस में लेकर निकले और रास्ते में ही हालत गंभीर हो गई। जिसके कारण एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। ईएमटी ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा बच्चा दोनों को कूरेभार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों ही स्वस्थ हैं। डायल 108 पर तैनात मेडिकल टेनिशियन बृजेश कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला को प्रसव के लिए एम्बुलेंस से ही ले जाना चाहिए। एम्बुलेंस कर्मचारी प्रसव कराने या अन्य इमरजेंसी के लिए प्रशिक्षित होते हैं एवं एम्बुलेंस में डिलीवरी किट भी उपलब्ध रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi