सुलतानपुर : अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को दिया ज्ञापन

डीएम को ज्ञापन देते अधिवक्तागण  

सुलतानपुर। पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर फर्जी तरीके से दर्ज किए गए मुकदमो से हैं अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया। दीवानी से गाड़ी चोरी की घटनाओं से भी आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। नाराज अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया।

जिले में पुलिसिया कार्यवाही से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है। लिहाजा दर्जनों की संख्या में नाराज अधिवक्ता मंगलवार को प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा बिना सुने ही कार्यवाही की जा रही। जिले में गाड़ी चोरी की घटनाओ की बाढ़ आ गई है। उन्होंने साफ आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि ये प्रतीकात्मक प्रदर्शन है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगना चाहिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi