
Sultanpur : जयसिंहपुर क्षेत्र में हाल ही में हुए पटाखा विस्फोट की गंभीर घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सुजीत पांडे स्वयं सुलतानपुर पहुंचे और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में पैदल गश्त की और स्थानीय व्यापारियों से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा और नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
गश्त के दौरान एडीजी पांडे ने महिलाओं से भी बातचीत की और मिशन शक्ति के तहत उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए समाज के हर वर्ग को सजग रहने की आवश्यकता है।
30 कुंतल अवैध विस्फोटक बरामद, कार्रवाई जारी
विस्फोट की जांच के सिलसिले में एडीजी पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस व्यापारी के पास पटाखे रखे गए थे, उसने तय सीमा से कहीं अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी थी। यही लापरवाही इस भीषण हादसे की वजह बनी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने बीते पांच दिनों में लगातार अभियान चलाकर अब तक लगभग 30 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जिलेभर में अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दुकानों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी सुजीत पांडे ने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले, चाहे कितने भी प्रभावशाली हों, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार