Sultanpur : सम्पूर्ण समाधान दिवस में महिला ने दर्ज कराई फरियाद, भूमाफियाओं पर जबरन कब्जा और धमकी का आरोप

Sultanpur : तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शहर के सौरमऊ निवासी राधिका देवी ने अपनी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जे का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 438 और 475 की पुश्तैनी एवं कीमती भूमि पर योगेश शुक्ला और अखिलेश मिश्रा द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। पीड़िता के अनुसार, इस संबंध में पहले मुख्यमंत्री पोर्टल IGRS पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसकी जांच आवेदक को बिना सूचना दिए ही पूरी कर दी गई। आरोप है कि शिकायत के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

वहीं, देवनारायण तिवारी ने बताया कि उक्त गाटा संख्या की भूमि उनके सगे चाचा द्वारा बेची गई थी। उनका आरोप है कि अखिलेश और योगेश शुक्ला भूमाफिया हैं और उनसे जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में धमकी देने का वीडियो उनके पास मौजूद है।

पीड़ितों ने मामले की निष्पक्ष जांच और प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें