
Sultanpur : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टेहंसा गांव में बुधवार की शाम तालाब से बरामद हुई युवती के शव मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि होने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने पहले शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
घटना के अनुसार, मृतका मोनी 24 पुत्री स्व. अर्जुन निवासी टेहंसा गांव की शादी अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी अमन पुत्र रामसूरत के साथ तय हुई थी। शादी आगामी 15 अप्रैल को होनी थी। मोनी के भाई सूरज गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी तय होने के बाद परिजनों ने वर पक्ष को बरिक्षा में दो लाख रुपये भी दिए थे। इसके बावजूद अमन मोटरसाइकिल (बुलेट) की मांग करते हुए मोनी पर लगातार दबाव डालता रहा।
सूरज ने आरोप लगाया कि अमन चोरी-छिपे गांव आता था और बहन से फोन पर संपर्क कर मिलने-जुलने लगा था। बुधवार को भी उसने मोनी को फोन कर गांव के बाहर सड़क पर बुलाया। मोनी घर से चारा काटने का बहाना बनाकर निकली और अमन से मिलने चली गई। ग्रामीणों ने दोनों को तालाब किनारे बातचीत करते देखा था। देर शाम तक मोनी घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब ग्रामीणों ने बताया कि दोनों तालाब की ओर गए थे, तो परिजन वहां पहुंचे। तालाब किनारे मोनी की चप्पल और ओढ़नी मिली। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तलाशी के दौरान मोनी का शव तालाब से बरामद हुआ।
शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए युवती के चेहरे और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि होने से गांव में मातम छा गया। गुरुवार देर शाम जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।
सूचना पर जयसिंहपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूरज की तहरीर पर शुक्रवार दोपहर जब एफआईआर दर्ज कर परिजनों को उसकी प्रति दी गई और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिला, तब परिजनों ने अपराह्न करीब 3 बजे शव का अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूरज कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह और बसपा जिलाध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब
त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल