Sultanpur : पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली-गलौज के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

  • तहसील के पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Sultanpur : लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इकाना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में खबर कवरेज के दौरान पत्रकार रमन मिश्रा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज के मामले को लेकर बल्दीराय क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

इसी क्रम में सोमवार को बल्दीराय के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बल्दीराय को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी बल्दीराय ने बताया कि प्राप्त ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई हेतु शासन को प्रेषित किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों में भोला मिश्रा, रंजीत सिंह, इम्तियाज़ खान, पवन दुबे, मोहम्मद नकी, कर्म राज शर्मा, सोहैल आलम, मोहम्मद तफसीर, तनवीर आलम, लौलाक खान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें