
Sultanpur : जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बभनगवा घाट के पास रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब नदी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव और उसकी नाव मिली। मृतक की पहचान कुछमुछ बरगदवा निवासी कृष्णकुमार निषाद (45 वर्ष) के रूप में हुई है। कृष्णकुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे और उनके छह छोटे-बड़े बच्चे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णकुमार शनिवार को नाव लेकर नदी में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। रविवार की शाम बभनगवा घाट के निकट नदी में ग्रामीणों ने एक शव और नाव को देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छह बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिजन बदहवास हैं, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है।












