सुल्तानपुर : अपशिष्ट प्रबंधन सीखने 32 सदस्यीय टीम बुलन्दशहर रवाना

सुल्तानपुर । डीपीआरओ की अगुवाई में 32 सदस्यीय टीम बुलंदशहर के लिये रवाना। विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन टीम सीखेगी । टीम एक्सपोजर विजिट करेगी। विकास भवन में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर टीम रवाना की ।

कचरे का कुशल प्रबंध सीखने के लिये आज सुल्तानपुर से 32 सदस्यीय टीम बुलंदशहर जिले के लिये रवाना हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी की अगुवाई में गई ये टीम वहां पर विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रदर्शन केंद्र का विजिट करेगी।फिलहाल सुलतानपुर से निकली ये टीम बेहद उत्साहित है और कल पहुंचकर वहां एक्सपोजर विजिट करेगी।

दरअसल बुलंदशहर के खुर्जा ब्लाक के शहजादपुर कनैनी गांव में गौतमबुद्ध नगर की इंडियन डेवलपमेन्ट सेंटर के सहयोग से प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन सिखाया जाएगा।

इसी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये आज सुल्तानपुर से 32 सदस्यीय टीम रवाना हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती की अगुवाई में इस टीम को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीम में कई ब्लाक के एडीओ पंचायत, जिला कंसेन्टेन्ट, सेक्रेटरी और खण्ड प्रेरक शामिल हैं। फिलहाल कल यानि 15 मई को टीम द्वारा यहां एक्सपोजर विजिट की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें