Sultanpur : गभड़िया फ्लाईओवर पर 30 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन

  • प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

Sultanpur : विजयदशमी के पावन अवसर पर जिले के गभड़िया फ्लाईओवर पर 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी। रावण दहन के दौरान आसमान आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा।इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, तमाम प्रशासनिक अधिकारी, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश बजरंगी और पालिका परिषद की चेयरमैन परवीन अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि दशहरा का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और इसी संदेश के साथ समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए। वहीं, पालिका चेयरमैन परवीन अग्रवाल ने कहा कि सुल्तानपुर की ऐतिहासिक परंपरा में यह मेला खास पहचान रखता है और नगर पालिका द्वारा मेले में साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

कारीगर अयोध्या प्रसाद द्वारा तैयार किया गया 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा। जैसे ही उसमें अग्नि प्रज्वलित की गई, भीड़ ने तालियों और नारों से स्वागत किया।

गौरतलब है कि सुल्तानपुर में दशहरा के दिन से ही दुर्गा पूजा मेला शुरू हो जाता है, जो लगातार पांच दिनों तक चलता है। इस मेले को देखने के लिए न केवल जिले बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां का दुर्गा पूजा मेला अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है और कहा जाता है कि कोलकाता के बाद सुल्तानपुर का दुर्गा पूजा मेला सबसे अधिक लोकप्रिय और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें