Sujanganj : एक रात में दो गांवों में लाखों की चोरी, 16 लाख के गहने और नकदी पार

Sujanganj : स्थानीय क्षेत्र में चोरों ने सोमवार की रात दो अलग-अलग गांवों के घरों को निशाना बनाया। गहरपारा में रामधनी पाल के घर से चोर एक लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपये के आभूषण ले गए। इस घर में 30 नवंबर को लड़की की शादी होनी है।

चोरों ने रात 12 से 1 बजे के बीच रामधनी पाल के घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जागने पर परिवार को चोरी का पता चला।

इसी रात नेवादा गांव में महेंद्र गौतम के घर में भी चोरी हुई। चोर सीढ़ी के सहारे छत से उतरे और घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। यहां से 3 लाख रुपये के आभूषण, 2 लाख नकद और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवारों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। एक ही रात में दो घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें