
Pakistan Suicide Attack : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के नाजुक संघर्ष विराम से ठीक पहले, अफगान सीमा के पास एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में इस हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। यह हमला दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए हिंसक संघर्ष के बाद आया है, जिसके चलते दर्जनों मौतें हुईं और पाकिस्तान को हवाई हमले भी करने पड़े थे।
इस नए हमले ने सीमा पर तनाव को फिर से बढ़ा दिया है, जिससे मध्यस्थता कर रहे सऊदी अरब और कतर जैसे देशों के प्रयास खतरे में पड़ गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अपने धैर्य के खत्म होने के बाद ही जवाबी कार्रवाई की थी।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी वज़ीरिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें विस्फोटक से लदे वाहन को सैन्य शिविर की दीवार में घुसाकर विस्फोट किया गया। इस दौरान दो आतंकवादी अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें गोली मार दी गई। अभी तक पाकिस्तान सेना ने इस हमले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन के बीच संबंध तनावपूर्ण रहते हैं, विशेष रूप से चरमपंथी हिंसा के कारण। 2021 में अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद काबुल में तालिबान के सत्ता में लौटने के बावजूद, पाकिस्तान ने बार-बार यह मांग की है कि काबुल आतंकवादियों पर लगाम लगाए, जो अफगानिस्तान से पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं।
शहबाज शरीफ ने गुरुवार को स्पष्ट किया था कि आतंकवाद की घटनाओं के जवाब में पाकिस्तान ने धैर्य खोकर कार्रवाई की है, लेकिन वह बातचीत के लिए भी तैयार हैं।
वहीं, अफगान तालिबान इन आरोपों को खारिज करता है। उनका आरोप है कि पाकिस्तान की सेना गलत सूचना फैला रही है, सीमा पर तनाव पैदा कर रही है, और आतंकवादियों को पनाह दे रही है।
यह भी पढ़े : Gujarat Cabinet : गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, हर्ष सांघवी समेत ये विधायक बने मंत्री