
मेरठ/बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी किसान के गन्ने के खेत में भीषण आग लगाने से उसकी एक एकड़ गन्ना की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जिससे किसान को लेखों का नुकसान हो गया है। क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी अंशुल सिरोही पुत्र ओमपाल सिरोही के खेत बहसूमा छोटा मवाना बाईपास के समीप स्थित है। किसान के गन्ने खेत में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से गन्ने की एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। फसल जलने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। खेत में आग देखते ही पड़ोसी किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतने बड़े पौमने पर लगी थी कि उसे बुझा पाना मुश्किल हो रहा था, जिस कारण गन्ने की पूरी फसल जलकर बर्बाद हो गई।











